भारत (India) के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है। ऐसे में आज वो राष्ट्र को संबोधित करेंगे, राष्ट्रपति भवन (President House) की तरफ से ये जानकारी दी गई। अपने संबोधन दौरान रामनाथ कोविंद अपने कार्यकाल और नए भारत के बारे में विस्तार से बात करेंगे। राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक शाम 7 बजे दूरदर्शन पर राष्ट्रपति कोविंद का संबोधन प्रसारित किया जाएगा।
#RamnathKovind #DraupdiMurmu
President of India, Ram Nath Kovind, ramnath kovind will address the nation, Presidential election, Draupadi Murmu, Kovind's last address, राष्ट्रपति चुनाव,"president Ramnath kovind speech, president Ramnath kovind fairwell, president Ramnath kovind, nath kovind address to nation, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़